यूआईआईटी को एआईसीटीआई ने 4 पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की

0
339
UIIT allowed to start 4 courses

संजीव कौशिक, रोहतक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी (यूआईआईटी) को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीआई) ने सत्र 2022-2023 के लिए चार नए पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति (मान्यता) मिली है। निदेशक यूआईआईटी प्रो. युद्धवीर सिंह ने बताया कि एआईसीटीई ने बी.टैक. (आर्टीफीसियल इंटैलीजेंस एण्ड मशीन लर्निंग), एम.टैक (आर्टीफीसियल इंटैलीजेंस एण्ड मशीन लर्निंग),एम.टैक.(पावर सिस्टम्स) तथा एम.टैक. (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है।

बी.टैक. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एच एस टी ई द्वारा जारी की जाएगी अधिसूचना

निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने कहा कि बी.टैक. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हरियाणा सोसाइटी ऑफ टैक्नीकल एजुकेशन (एच एस टी ई) द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। एम.टैक. पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश सूचना के तहत दिया जाएगा। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय यूआईईटी के तत्वावधान में विद्यार्थियों को नवीनतम ज्ञान मुहैया करवाने के लिए कृत संकल्प है। गौरतलब है कि यूआईईटी में संप्रति बी.टैक. बायोटैक्नोलोजी, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम उपलब्ध है। संप्रति, यूआईईटी में एम.टैक-मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग एण्ड ऑटोमेशन तथा बायो टैक्नोलोजी पाठ्यक्रम उपलब्ध है। यूआईईटी के पास-आउट विद्यार्थी उद्योग जगत तथा सर्विस सेक्टर में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं, ये जानकारी निदेशक यूआईईटी ने दी।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन