UHBVN Smart Electricity Meter: स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा बिजली निगम, बिल अदा न करने पर स्वत: ही हो जाएगी बिजली गुल

0
1016
UHBVN Smart Electricity Meter

अंबाला में जल्द ही लगाये जाएंगे स्मार्ट मीटर

आज समाज डिजिटल, अंबाला:

UHBVN Smart Electricity Meter: (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम) यूएचबीवीएन बहुत जल्द ही अंबाला के बिजली उपभोक्ताओं के पुराने मीटर उतार कर नए स्मार्ट मीटर लगाने का काम करेगा।(UHBVN Smart Electricity Meter) इस स्मार्ट मीटरिंग में आनलाइन तरके से आटो बिल जनरेशन की सुविधा होगी और साथ ही समय पर बिजली बिल अदा न करने वालों की बिजली मीटर से ही गुल हो जाएगी और बिल जमा करने के बाद अपने आप ही चालू हो जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल जमा कराने पर स्मार्ट मीटर से आनलाइन तैयार बिल को मीटर रीडर के बजाय रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।

Read Also: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने How to Become SDM Officer

UHBVN Smart Electricity Meter मौजूदा व्यवस्था के अनुसार अभी हर महीने मीटर रीडर घर-घर जाकर मीटर रीडिंग के आधार पर बिल बनाकर उपभोक्ता को सौंपता है जिसे उपभोक्ता विभिन्न भुगतान माध्यमों से जमा करा देता है। अगर किसी का समय से बिल जमा नहीं किया जाता और यह लंबे समय तक पेंडिंग होते हैं तो इन पर विभागीय स्तर से मौके पर जाकर लाइनमैन खंभे से कनेक्शन काट देता है।

Read Also: UPPSC Staff Nurse Recruitment 2022 स्टाफ नर्स के पदों पर आई बंपर भर्ती, जानें क्या चाहिए योग्यता

बिल जमा करने के बाद भी अक्सर इसके अपडेट होने में समय लगता है और उपभोक्ता को विभाग के चक्कर लगाकर और आवेदन आदि करने के बाद ही दोबारा बिजली कनेक्शन जोड़े जाने के बाद लाईट मिल पाती है। इससे विभाग और उपभोक्ता दोनों को ही बिना वजह भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर देखने में यह भी आता है कि बिल जमा न करने वाले लोग लाइन काटने के दौरान विभागकर्मियों से भिड़ते या लाइन काटने से रोकने के ऐसे प्रयास करते हैं जो गलत होते हैं।

Also Read : Adani Group In Electric Vehicle अब गाड़ियां भी बनाएंगे गौतम अडानी, ट्रेडमार्क हुआ अप्रूव

बिना जोर अजमाईश किए कट जाएगा कनेक्शन UHBVN Smart Electricity Meter

UHBVN Smart Electricity Meter

निगम द्वारा उपभोक्ताओं से बेहतर विद्युत सुविधाएं देने के बदले बिल के रुप में आर्थिक लाभ मिलना होता है वह समय से मिले और जो समय से बिल आदि जमा नहीं कराते उनसे भी बिना किसी अनावश्यक जोर अजमाईश किए उनका कनेक्शन काटा जा सके और बिल जमा होने पर उसे तुरंत ही चालू किया जा सके इसके लिए स्मार्ट मीटरिंग योजना को लागू करने की बात निगम अधिकारी कह रहे हैं।

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook