UGC Action: यूजीसी ने 63 संस्थानों को डिफॉल्टर घोषित किया

0
281
UGC Action यूजीसी ने 63 संस्थानों को किया डिफॉल्टर घोषित किया
UGC Action : यूजीसी ने 63 संस्थानों को किया डिफॉल्टर घोषित किया

UGC In Action, (आज समाज),नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश की राजधानी दिल्ली के आईआईएमसी और मोरारजी देसाई संस्थान सहित 63 संस्थानों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। लोकपाल की नियुक्ति न करने पर इन संस्थानों पर कार्रवाई की गई है। लोकपाल नियुक्त करने के लिए इन संस्थानों को छह महीने का नोटिस दिया था। यूजीसी ने नियमों के तहत यह नोटिस जारी किया गया था। इस दौरान लोकपाल की नियुक्ति न करने पर कार्रवाई की गई।

डिफॉल्टर संस्थानों में चंडीगढ़ का संस्थान भी

डिफॉल्टर घोषित किए गए संस्थानों में चंडीगढ़ का पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज व नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग एंड रिसर्च, गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, महाराजा सुहेल देव यूनिवर्सिटी और लखनऊ की किंग जार्ज डेंटल यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है।

यूजीसी के सचिव ने जारी की तीसरी सूची

यूजीसी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की तीसरी सूची जारी की है। इसमें केंद्र सरकार का आईआईएससी और योग का प्रसिद्ध मोरारजी देसाई संस्थान का नाम सबसे ऊपर है। लिस्ट में मध्य प्रदेश की मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी विश्वविद्यालय, राजामाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर ट्रेनिंग एंड रिसर्च भोपाल, प्रताप यूनि और जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं।