Udit Narayan: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) इन दिनों अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपनी “किसिंग कंट्रोवर्सी” की वजह से सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक फीमेल फैन को बार-बार Kiss करते नजर आए थे।
वीडियो वायरल होते ही उदित नारायण को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि यह उनके और उनके फैंस के बीच का प्यार है। लेकिन अब एक बार फिर से उदित नारायण इस कंट्रोवर्सी की वजह से चर्चा में आ गए हैं।
पैपराजी ने लिया मज़ाक में मज़ा
View this post on Instagram
हाल ही में उदित नारायण को ऋतिक रोशन की डॉक्यूमेंट्री ‘The Roshans’ की सक्सेस पार्टी में देखा गया। हमेशा की तरह पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग था! पैपराजी को उनकी पुरानी “किसिंग कंट्रोवर्सी” याद आ गई और उन्होंने मौका देखते ही सिंगर से मजाक कर डाला।
पैपराजी ने चुटकी लेते हुए कहा – “सर, एक Kiss हो जाए!” “पापा कहते हैं…” (उनके फेमस गाने पर मजाक उड़ाते हुए) यह सुनते ही उदित नारायण झेंप गए, ब्लश करने लगे और हंसते-हंसते वहां से निकल गए।
सिंगर का यह रिएक्शन देखकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर मजेदार रिएक्शन्स दे रहे हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मज़ाक
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैंस ने भी जमकर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा – “उनके पीछे खड़ी महिला खुद को असहज महसूस कर रही थी, वह सोच रही होगी कि कहीं वह अचानक उसे भी Kiss ना कर दें!” वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा – “अब तो पैपराजी भी उदित जी को छेड़ने लगे, मतलब कंट्रोवर्सी हद पार कर चुकी है!”
पहले भी वायरल हुए हैं ऐसे वीडियो
गौरतलब है कि उदित नारायण का यह पहला मामला नहीं है जब वह इस तरह फीमेल फैंस को Kiss करते नजर आए हों। इससे पहले भी उनके फीमेल फैंस और साथी सिंगर्स को Kiss करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।
हालांकि, अपनी सफाई में उदित नारायण ने कहा था – “मैं एक सच्चे दिल का इंसान हूं। मेरा मकसद किसी को असहज करना नहीं था, बल्कि यह फैंस का प्यार था, जिसे मैंने स्वीकार किया।”