UDID of Divyangjan : दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने में जिला बरनाला राज्य भर में अग्रणी

0
176
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत
कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत
  • दिव्यांगजनों के 65.73 फीसदी यूडीआईडी कार्ड बना लक्ष्य किया पूरा, कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने दी बधाई।

Aaj Samaj (आज समाज),UDID of Divyangjan,अखिलेश बंसल, बरनाला: दिव्यांगजनों के यूडीआईडी (यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिफिकेशन कार्ड) बनाने में जिला बरनाला प्रदेश में अग्रणी रहा है। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जिला प्रशासन बरनाला और संबंधित विभागों को बधाई दी है। गौरतलब है कि राज्य में अकेला मालेरकोटला जिला है जिसकी प्रोफार्मेंस सबसे नीचे रही है, लेकिन नया जिला होने के कारण उसे नजरन्दाज किया है।

कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए लगातार कल्याणकारी प्रयास किये जा रहे हैं। पेंशन योजना के तहत जिले के 50 प्रतिशत या उससे अधिक शारीरिक विकलांगता वाले विकलांग लाभार्थियों को हर माह लगभग एक करोड़ 17 लाख 06 हजार रुपये की राशि पेंशन के रूप में प्रदान की जा रही है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते कहा कि बरनाला जिले ने 65.73 प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड के साथ राज्य में पहला स्थान हासिल किया है जो गर्व की बात है।

दिव्यांगजनों के 65.73 फीसदी यूडीआईडी कार्ड बना लक्ष्य किया पूरा
दिव्यांगजनों के 65.73 फीसदी यूडीआईडी कार्ड बना लक्ष्य किया पूरा

डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने कहा कि मई माह तक के आंकड़ों के अनुसार बरनाला जिले में दिव्यांगों के लिए कुल 8622 यूडीआईडी कार्ड जारी किए गए हैं, जो लक्ष्य का 65.73 प्रतिशत है और इसके साथ ही बरनाला जिले पंजाब के सभी जिलों से आगे है और लक्ष्य पूरा करने की दिशा में 100 प्रतिशत प्रगति के साथ तेज है। उन्होंने कहा है कि बरनाला जिले में 13000 से अधिक दिव्यांग व्यक्ति हैं। जिनमें 7800 से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है।

यूडीआईडी कार्ड बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की जानकारी देते सिविल सर्जन बरनाला डॉ. जसबीर औलख ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग बरनाला द्वारा हर सप्ताह बुधवार को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया जाता है ताकि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति सेवाओं से वंचित न रहे। इस मौके पर जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. तेवसप्रीत कौर भी उपस्थित थी।

यह भी पढ़ें : Dead Dody : जीरी के खेतों में व्यक्ति का मिला शव

यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में

Connect With Us: Twitter Facebook