Udham Singh Kamboz becomes vice chairman of Minority Department Punjab: उधम सिंह कम्बोज़ बने माइनॉरिटी विभाग पंजाब के वायस चेयरमैन

0
397
पटियाला। पंजाब सरकार की तरफ से मोती बाग़ महल और सांसद परनीत कौर के नज़दीकी उधम सिंह कम्बोज़ को सामाजिक न्याय अधिकारता और माइनॉरिटी विभाग पंजाब का वायस चेयरमैन नियुक्त किया है।इसकी ख़बर मिलते ही समूचे पटीयालवियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और कम्बोज़ के घर बधाई देने वालों का ताँता लग गया।यहाँ यह भी बताने योग्य है कि कम्बोज़ पहले कांग्रेस समिति पटियाला के अलग अलग ओहदों पर रहते हुए अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं । कम्बोज ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, परनीत कौर और जै इंदर कौर समेत समुच्चय कांग्रेसी लीडरशिप का धन्यवाद करते कहा कि वह इस ज़िम्मेदारी को लगन के साथ निभाएंगे।इस मौके सोहण सिंह आरे वाले, गुरभजन लचकानी प्रधान बीसी डिपार्टमैंट,बलबीर सिंह राई, जोगिन्द्र कौर, रूप कुमार,कामरेड रमेश सिंह,गुरदीप सिंह पप्पू,मनदीप कुम्हार मोनू, सतनाम सिंह, मुकैश भोला, कृष्ण कुमार बाबू, सुच्चा सिंह और ज़सविन्दर जुल्का उपस्थित थे।