Uddhav Thackeray will be CM,Swearing in Shivaji Park: महाराष्ट्र में ‘मातोश्री’ से पहली बार मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे होंगे सीएम, शिवाजी पार्क में होगा शपथ ग्रहण

0
338

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में तमाम राजनीतिक ड्रामे के बाद आखिरकार अब शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार अस्तित्व में आने वाली है। इसका एलान मंगलवार को तीन दलों की तरफ से बुलाई गई बैठक में किया गया। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के प्रतिनिधि आज जाकर राजभवन में राज्यपाल बीसी कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की बैठक में महाविकास अघाड़ी का नेता उद्धव ठाकरे को चुना गया। उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे महाविकास अघाड़ी के नेताओं की तरफ से सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। उसके बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। शरद पवार ने इस अवसर पर बताया कि शपथ ग्रहण समारोह मुंबई में एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाएगा। नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया और अन्य तमाम नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह एक दिन राज्य का नेतृत्व करेंगे। आप सबने जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने के लिए तैयार हैं। वह सीएम के रूप में अकेले नहीं हैं आप सभी सीएम के रूप में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व में झूठ नहीं होता। जब हमारी जरूरत थी तो आपने गले लगाया और जब जरूरत नहीं है तो छोड़ दिया। आपने हमें दूर रखने की कोशिश की।