महाराष्ट्रमें वर्षों से साथ रहे शिवसेना भाजपा गठबंधन के टूटने के बाद दोनों पार्टियों में खींचतान चलती रहती है। शिवसेना नेएनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी सरकार बनाई और उसे सफलता पूर्वक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनकर चला रहे हैं। महाअघाड़ी सरकार की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरेने भाजपा को जमकर कोसा। उद्धव ने कहा कि मैं संयमी हूं, नामर्द नहीं और इस तरह से हमारे परिजनों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए हमला जारी रहा तो हम एक का बदला दस से लेंगे। उन्होंने कहा कि उस रास्ते पर चलने की हमारी इच्छा नहीं है, पर हमें मजबूर मत करो। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा गया था। साथ ही ईडी ने भी शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के स्थानों पर इस सप्ताह छापा मारा था। शिवसेना प्रमुख इन घटनाक्रमों को लेकर काफी नाराज हैं। दरअसल शिवसेना इस घटना क्रम को महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की साजिश के तहत देख रही है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में साक्षात्कार के समय उद्धव ठाकरे भाजपा पर जमकर ब रसेऔर खुलकर चेतावनी भी देडाली। उन्होंने ईडी के छापेमारी को लेकर कहा कि ईडी आदि का दुरुपयोग करके दबाव बनाओगे तो यह मत भूलो कि तुम्हारे भी परिवार और बच्चे हैं।
उद्धव ने कहा कि हम में संस्कार है, इसलिए संयम बरत रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैं शांत हूं, संयमी हूं लेकिन नामर्द नहीं हूं। जिस प्रकार से हमारे लोगों के परिजनों पर हमले शुरू हैं, ये तरीका महाराष्ट्र का नहीं है। बिल्कुल नहीं है। यहां एक संस्कृति है। हिंदुत्ववादी मतलब एक संस्कृति है। अगर हम पर हावी होने की कोशिश करने वाले हमारे परिवार या बच्चों पर आना चाहते हैं, तो याद रखें उन लोगों के भी परिवार और बच्चे हैं। और, आप भी धुले चावल नहीं हो। तुम्हारी खिचड़ी वैसे पकानी है, वो हम पका सकते हैं। उद्धव ठाकरे ने कहा, “आप सीबीआई का दुरुपयोग करने लगे तब उस पर नकेल लगानी पड़ी। क्या ईडी और सीबीआई पर राज्य का अधिकार नहीं है? हम देते हैं नाम, हमारे पास हैं नाम। माल-मसाला पूरी तरह से तैयार है, लेकिन बदले की भावना रखनी है क्या? फिर जनता हमसे क्या अपेक्षा रखेगी। बदले की भावना से ही काम करना है तो तुम एक बताओ, हम दस बताएंगे।