Uddhav Thackeray Delhi Visit : ठाकरे का अहम दिल्ली दौरा कल से, घटक दलों को टटोलने की करेंगे कोशिश

0
114
Uddhav Thackeray Delhi Visit : ठाकरे का अहम दिल्ली दौरा कल से, घटक दलों को टटोलने की करेंगे कोशिश
Uddhav Thackeray Delhi Visit : ठाकरे का अहम दिल्ली दौरा कल से, घटक दलों को टटोलने की करेंगे कोशिश
  • 125 से ज्यादा सीट चाहते हैं उद्धव

Uddhav Thackeray Delhi Visit | अजीत मेंदोला | नई दिल्ली। यूबीटी नेता महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का मंगलवार से शुरू हो रहा दिल्ली का तीन दिवसीय दौरा कई मायनों में महत्व पूर्ण होगा। इस दौरे में ठाकरे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से तो मिलेंगे ही लेकिन असल नजरें होंगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके घर जाते हैं या पार्टी नेताओं से मिलते हैं।

आप के साथ टीएमसी नेताओं से भी उनकी मुलाकात होगी। क्योंकि ये दोनों दल इंडिया घटक दल में जरूर हैं लेकिन राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। सपा नेता भी उनसे मिलेंगे।ठाकरे का 18 वीं लोकसभा के गठन के बाद दिल्ली का यह पहला दौरा होगा। इससे पूर्व 16 वीं और 17 वीं लोकसभा के गठन के समय बीजेपी के प्रमुख सहयोगी थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी पिछली दोनों सरकारों के गठन के समय ठाकरे मौजूद थे। लेकिन इस बार ठाकरे का यह दौरा विधानसभा चुनाव से पूर्व हो रहा है।

महाराष्ट्र की राजनीति इस समय 2019 के उल्ट है। तब बीजेपी और शिवसेना का मजबूत गठबंधन होता था। लेकिन विधानसभा चुनाव बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दोनों के बीच गठबंधन टूट गया। ठाकरे ने शिवसेना की विचारधारा के एक दम विरोधी विचार धार वाले कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिला सरकार बना ली। लेकिन दो साल पहले उनकी पार्टी में टूट हुई और बीजेपी ने ठाकरे से अलग हुए गुट को समर्थन दे एकनाथ शिंदे की सरकार बनवा दी।

लेकिन लोकसभा चुनाव ने महाराष्ट्र की राजनीति का परिदृश्य ही बदल दिया। ताकतवर बीजेपी के गठबंधन को तगड़ा झटका लगा। कांग्रेस गठबंधन मजबूत हो गया। कांग्रेस ने जहां 14 सीट जीत अपनी ताकत बढ़ाई वहीं सहयोगी शरद पंवार की पार्टी ने 8 तो यू बी टी ठाकरे ने 9 सीटें जीती। ठाकरे दिल्ली दौरे में अपना महत्व तो जताएंगे ही साथ ही कांग्रेस के नेताओं से होने वाली बैठकों में समझा सकते हैं उन्हें उनकी मांग के अनुरूप ही सीट दे दी जाएं।

ठाकरे अपनी पार्टी के लिए 125 से 130 सीट मांग रहे हैं। कांग्रेस 140 से ऊपर लड़ने की तैयारी में हैं। हालांकि पार्टी ने कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर कमेटी बना दी है। लेकिन ठाकरे जिद्द छोड़ेंगे लगता नही है। क्योंकि यू बी टी को लगता है कि 100 से कम सीट पर चुनाव लड़ने से नुकसान हो सकता है। ठाकरे अपने नेताओं को कह चुके हैं कि वह सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें।

इंडिया गठबंधन के दूसरे घटक दल समाजवादी पार्टी भी 10 से12 सीट मांग रही है। आम आदमी पार्टी अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। ऐसे में महाराष्ट्र को लेकर इंडिया गठबंधन में कई पेंच हैं। ठाकरे सभी घटक दलों के नेताओं से मिल यही टटोलेंगे कि किस की क्या तैयारी है।

यह भी पढ़ें : Haryana News : हरियाणा में एमएसपी पर सभी फसलें खरीदने की नायब सरकार की घोषणा ऐतिहासिक : डॉ. सतीश पूनिया

यह भी पढ़ें : Rajasthan News : CM Bhajan lal को मजबूत करने में जुटा भाजपा आलाकमान