Uddhav government will investigate the tweets of celebrities: उद्धव सर कार करेगी लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार समेत अन्य सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स की जांच

0
296

नई दिल्ली। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने ट्वीट किया था। उन्होंनेकिसान आंदोलन के सपोर्ट में ट्वीट किया जिसके बाद विभिन्न बॉलीवुड-खेल से जुड़ी हस्तियों द्वारा ट्वीट्स किए गए। जिस पर अब उद्धव सरकार ने कदम उठाया है। महाराष्ट्र सरकार ने इन सेलिब्रिटीज द्वारा ट्वीट्स किए जाने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। विदेश मंत्रालय ने रिहना और अन्य लोगों द्वारा ट्वीट्स किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अजय देवगन, लता मंगेशकर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई हस्तियों ने भारत के पक्ष मेंट्वीट्स किए थे। इन ट्वीट्स में इन हस्तियों ने इंडिया टुगेदर और इंडिया अगेंस्ट प्रोपेगैंडा के हैशटैग का इस्तेमाल किया था। अब महाराष्ट्रकी उद्धव ठाकरे सरकार ने ट्वीट्स के खिलाफ खुफिया विभाग को जांच करने केआदेश दिए है और साथ ही यह भी पता लागने को कहा है कि क्या इन हस्तियों ने किसी दबाव में आकर ट्वीटस किए थे। बता दें कि इन ट्वीट्स की शिकायत कांग्रेस ने की थी और आरोप लगाया था कि ज्यादातर ट्वीट्स का एक ही पैटर्न था। इससे पहले, एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने भी सितारों से ट्वीट्स कराने को लेकर सरकार पर हमला बोला था।