Uddhav government announces, in Aurangabad train accident, the families of the dead have been given assistance of Rs 5-5 lakh: उद्धव सरकार का एलान, औरंगाबाद ट्रेन हादसेमें मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख की सहायता राशि

0
227

औरंगाबाद। आज सुबह तड़के महाराष्ट्र में आंखे नम कर देने वाली घटना हुई। अपने घर की ओर वापसी कर रहे थके हारे श्रमिकों की जीवन लीला रेल की पटरी पर खत्म हो गई। कई किलोमीटर तक पैदल चलने के कारण बुरी तरह थक चुकेयेमजदूर रेल की पटरी पर ही सो गए और फिर वह कभी न उठ पाए। जालना रेलवे लाइन के पास उनके उपर से मालगाड़ी निकल गई और इन मजदूरों की वहां मौत हो गई। यह दिल दहला देनेवाली घटना शुक्रवार की सबुह औरंगाबाद में घटी। इस भयानक हादसे पर उद्धव सरकार ने सहायता राशि का एलान किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि करमद (औरंगाबाद) ट्रेन हादसे में मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपयेदेने का एलान किया। इस घटना पर पीएम नरेद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया। गृहमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में एक रेल दुर्घटना में जान माल के नुकसान से काफी दर्द हुआ, मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन के संबंधित अधिकारियों से बात की है ताकि हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा सके। शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदना।