निराश्रित बच्चों और दिव्यांगों के संग सावन महोत्सव

0
426
Sawan Festival with Destitute Children and Divyang
Sawan Festival with Destitute Children and Divyang

आज समाज डिजिटल, Udaipur News:
नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय सावन महोत्सव संपन्न हुआ। संस्थान के निराश्रित बालग्रह और दिव्यांग बालकों ने आचार्य उपेन्द्र शास्त्री की शिवस्तुति उच्चारण के साथ रूद्राभिषेक किया।

बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा मन

Sawan Festival with Destitute Children and Divyang
Sawan Festival with Destitute Children and Divyang

नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिव देव ही नहीं, महोदव है क्योंकि वे ही सत्य और सुंदर है। शिव को समझने और पाने का अर्थ है, स्वयं का रूपांतरण। निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने झूलों और खुलकूद का खूब आनंद लिया। समारोह में एकेडमी के शिक्षकगण और बालगृह के अधीक्षक और कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

  • TAGS
  • No tags found for this post.