सद्गुरु के प्रेरणा प्रकाश से ही जीवन सार्थक

0
423
Life is Meaningful Only with the Inspiration Light of Sadhguru
Life is Meaningful Only with the Inspiration Light of Sadhguru

आज समाज डिजिटल, Udaipur News:
नारायण सेवा संस्थान में गुरु पूर्णिमा पर्व पर साधकों, देश के विभिन्न भागों से नि:शुल्क चिकित्सा के लिए आए दिव्यांगों और समाजसेवियों ने संस्थापक सेवागुरु कैलाश मानव का वंदन अभिनन्दन किया।

सद्गुरु की प्रेरणा से जीवन होता सार्थक

Life is Meaningful Only with the Inspiration Light of Sadhguru
Life is Meaningful Only with the Inspiration Light of Sadhguru

अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि जिसके जीवन में सद्गुरु की प्रेरणा का प्रकाश है उसका जीवन सार्थक है। ईश्वर के श्रीचरणों तक जाने का मार्ग गुरु के आशिषों से होकर ही पहुंचता है। कैलाश मानव ने अपने अभिनन्दन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यहां जिस उम्मीद से देश-विदेश से दिव्यांग आते है प्रभु उन्हें पूर्ण करें। इस अवसर पर सह-संस्थापिका कमला देवी, प्रखर शिष्य प्रशांत अग्रवाल, जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा एवं वन्दना अग्रवाल ने पादप्रक्षालन कर पूजन किया। कार्यक्रम में जरूरतमंद दिव्यांगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, वैशाखियों का वितरण किया गया। संयोजन महिम जैन ने किया।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.