आज समाज डिजिटल, Udaipur News:
नारायण सेवा संस्थान में हाल ही के वर्षों में लाभांवित हुए दिव्यांग बंधुओं के अनुभव जानने के लिए चार दिवसीय अपनों से अपनी बात कार्यक्रम सेवामहातीर्थ बड़ी में गुरुवार को संस्थापक कैलाश मानव के सानिध्य में संपन्न हुआ।
दिव्यांगों ने बताए कृत्रिम अंग लगने के बाद अनुभव
कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से दिव्यांगों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया। लाभान्वितों ने कृत्रिम अंग, कैलिपर्स और आॅपरेशन से जीवन में आये सकारात्मक बदलावों के अपने अनुभव बताए। साथ ही निदेशक वंदना अग्रवाल ने संस्थान के स्वावलम्बी और कौशल सुधार प्रोग्रामों से जुड़ने की अपील की।
संस्थान के अध्यक्ष ने की हौसला अफजाई
दिव्यांगों की हौसला अफजाई करते हुए अपने संदेश में संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने कहा जीवन सुन्दर है, इसे ओर सुन्दरमय बनाने के लिए सतत प्रयास करें। शारीरिक दिव्यांगता को प्रगति में बाधक नहीं बनने दें। संस्थान सदैव दिव्यांगोें के सहयोग में तत्पर रहेगा।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत