पारिवारिक वातावरण में ही बच्चों का सर्वांगीण विकास

0
462
All Round Development of Children in Family Environment
All Round Development of Children in Family Environment

आज समाज डिजिटल, Udaipur News:
फोस्टर केयर सोसायटी ने यूनिसेफ के सहयोग से पोषक परिवारों के साथ संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सोलेडेड हेरेरो, विशेषज्ञ बाल संरक्षण युनिसेफ, संजय निराला, संभागीय सलाहकार बाल संरक्षण यूनिसेफ, सिंधु बिनुजीत, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ध्रुव कुमार चारण, सदस्य जिग्नेश दवे, राजीव मेघवाल और सदस्य सुरेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।

20 बच्चों के परिवार को जोड़ा देखभाल से

पोष्य बच्चों की ओर से अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसका संचालन अनुराधा राय ने किया। फोस्टर केयर सोसायटी की अध्यक्षा डा. शिल्पा मेहता ने फोस्टर केयर सोसायटी की ओर से किए कार्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में उदयपुर ही पहले स्थान पर है जहां फोस्टर केयर के अंतर्गत अब तक 20 बच्चों को परिवार आधारित देखभाल से जोड़ा है।

इसमें लगभग 65 सदस्य मौजूद थे। पोष्य बच्चों ने अपनी सुन्दर नृत्य, कविता, भजन की प्रस्तुति देकर अतिथियों को भाव विभोर किया। इसमें उदयपुर जिले के सभी पोषक परिवारों ने बच्चों को लेने से पहले और बाद के अनुभव सभी के साथ बांटे।

पहली बार के काम में आती है चुनौती

यूनिसेफ भारत की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सोलेडेड हेरेरो ने बताया कि पहली बार जो करते है उसमें चुनौतियां आती है, लेकिन अपनी बात पर अडिग रहे और अच्छा कार्य करते रहे और आपकी ओर से किए कार्य सभी को प्रेरित कर सकें। विशेषज्ञ बाल संरक्षण युनिसेफ, श्रीमान संजय निराला जी ने बताया कि बालक व्यक्तिगत संपत्ति नहीं होता है उसका अपना एक वजूद है और पोषक देखभालकर्ता का कार्य है कि उसे संवारे और उसे एक अच्छा वातावरण दे, जिससे उसे अपने पैरों पर स्वतंत्र खड़ा कर सके।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महोदय ने बताया कि पोषक परिवार जो कार्य कर रहे है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। फोस्टर केयर सोसायटी के अनुराग महता, कुसुम पालीवाल, डा.सीमा सुखवानी, मोहन, भाग्यश्री, वृषमन्यु और मौली ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.