Uber tied up with DocsApp: ऊबर ने डॉक्सऐप के साथ गठबंधन किया

0
276

चंडीगढ़: दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड राईड शेयरिंग कंपनी, ऊबर ने ऊबर राईड्स एवं ऊबर ईट्स प्लेटफॉम्र्स पर अपने ड्राईवर एवं डिलीवरी पार्टनर्स को निशुल्क डॉक्टर परामर्श, रियायती दरों पर दवाईयां एवं लैब टेस्ट प्रदान करने के लिए डॉक्सऐप के साथ गठबंधन किया है। इस पार्टनरशिप के तहत ऊबर ड्राईवर एवं डिलीवरी पार्टनर्स को अपनेलिए एवं परिवार के 5 सदस्यों के लिए बहुत कम खर्च पर मेडिकल सहायता मिल सकेगी।इस गठबंधन के तहत ड्राईवर पार्टनर्स को भारत में किसी भी स्थान से डॉक्टर्स से कॉलपर निषुल्क अनलिमिटेड कंसल्टेशन मिलेगा तथा दवाईयों पर 20 प्रतिशत की छूट एवं लैब टेस्ट पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।श्री सतीश कानन, को-फाउंडर एवंसीईओ, डॉक्सऐप ने कहा,  ‘डॉक्सऐप का उद्देश्य बिना किसी बाधा के सभी को गुणवत्तायुक्त हैल्थकेयर उपलब्ध कराना है। ऊबर इंडिया के साथ यह गठबंधन हमें अपने उद्देश्यको पूरा करने में समर्थ बनाएगा।’’इस गठबंधन के बारे में श्री पवन वैश, हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस (राईड्स), इंडिया एसए ने कहा, ‘‘हमारे ड्राईवर एवं ड्राईवर पार्टनर्स के बिनाऊबर का अस्तित्व संभव नहीं। उनकी सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सेहत हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें डॉक्सऐप के साथ अपने गठबंधन की घोशणा करने की खुषी है, जिसकाउद्देश्य हमारे ड्राईवर पार्टनर्स एवं उनके परिवारों को मेडिकल परामर्ष की सुविधा प्रदान करके उनके जीवन की गुणवत्ता बढ़ाना है। इस गठबंधन के साथ हमारा मानना है कि हमारे ड्राईवर पार्टनर्स हमारे प्लेटफॉर्म पर ड्राईव करते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने में समर्थ बनेंगे।’’