UAPA bill passed in Lok Sabha, Congress House Walkout: लोकसभा में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन बिल (यूएपीए) पास बिल पास, कांग्रेस का सदन से वॉकआउट

0
262

नई दिल्ली। बुधवार को लोकसभा में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम संशोधन बिल पास हो गया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े तो विपक्ष में 8 मत पड़े। इस बिल को पास कराने के लिए सदस्यों को खड़े करा कर मत विभाजन कराया गया। इस विधेयक पर हुई चर्चा हुई। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद बंदूक से पैदा नहीं होता। आतंकवाद उन्माद फैलाने वाले प्रचार से पैदा होता है। उन्होंने कहा कि आप पूछते हैं आतंकवाद के खिलाफ कठोर कानून क्यों बना रहे हैं? मैं कहता हूं आतंकवाद के खिलाफ कठोर से कठोर कानून होना चाहिए। अमित शाह ने कहा, ‘ये कानून किस सरकार ने बनाया? कौन इसमें संशोधन करके लगातार कठोर बनाता गया? जब यह कानून बना तब वह एक सही कदम था, अब इसमें बदलाव हो रहा है, वह भी एक सही कदम है।’ अमित शाह ने कहा कि शासन का दायित्व है कि सुरक्षा एजेंसियों को दंतविहीन कानून न दें। वहीं, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) संशोधन विधेयक को स्टैंडिंग कमेटी को भेजे जाने की मांग पर कांग्रेस का लोकसभा से वॉक आउट किया।