Aaj Samaj (आज समाज), UAE Hindu Temple, दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में फरवरी में पहला हिंदू मंदिर भक्तों के लिए खुलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबू धाबी के ठीक बाहर स्थित इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा भी लेने वाले हैं। यह अबू धाबी शहर से 50 किलोमीटर बाहर मौजूद है।
- भक्तों के लिए फरवरी में खुलेगा
- प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे शिरकत
यूएई में पहला, प.एशिया में सबसे बड़ा होगा मंदिर
मंदिर न केवल देश में अपनी तरह का पहला मंदिर होगा, बल्कि पश्चिम एशिया में सबसे बड़ा भी है। मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मंदिर का निर्माण कार्य जोरो-शोरों से चल रहा है और अब ये अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बड़ी संख्या में कलाकार, मजदूर और इंजीनियर मिलकर इस भव्य मंदिर की इमारत को तैयार करने में लगे हैं। फरवरी, 2024 में भक्तों के लिए खुलने वाला यह मंदिर इतना मजबूत है कि 1000 साल तक इसे कोई खतरा नहीं है।
2015 में मोदी के दौरे के दौरान तोहफे में दी 17 एकड़ जमीन
2015 में जब पीएम मोदी यूएई दौरे पर गए थे, तो वहां के राष्ट्रपति ने दुबई-आबू धाबी हाइवे पर 17 एकड़ जमीन तोहफे में दी। दो साल बाद पीएम मोदी के जरिए इस मंदिर की नींव रखी गई। इस मंदिर का निर्माण दो देशों और उनकी सरकारों के बीच बढ़ रहे सद्भाव का एक सबूत है। मंदिर का उद्घाटन ऐसे समय पर होगा, जब राम मंदिर भी भक्तों के लिए खुल जाएगा।
बीएपीएस कर रही निर्माण
खाड़ी मुल्क में बन रहे इस मंदिर के निर्माण के पीछे हिंदू संप्रदाय ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामिनारायण संस्था’ है, जिसे बीएपीएस संस्था के तौर पर जाना जाता है। कृष्ण के अवतार के रूप में स्वामीनारायण की पूजा के लिए जाने जाने वाले बीएपीएस ने दुनियाभर में 1,100 से अधिक हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है। इसमें नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर और अमेरिका के न्यू जर्सी में हाल ही में उद्घाटन किया गया एशिया के बाहर सबसे बड़ा मंदिर भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:
- Haryana News: गुरुग्राम में घरेलू सहायिका को कुत्ते से कटवाया, हथौड़े से मारा, निर्वस्त्र किया
- Viksit Bharat Sankalp Yatra: मेरे लिए हर गरीब, माता-बहन बेटी, और युवा वीआईपी
- Capital Dialogue-2023 Mukesh Agnihotri : हमें 92 हजार करोड़ की देनदारियां विरासत में मिलीं
Connect With Us: Twitter Facebook