आज समाज डिजिटल, (UAE Help to Pakistan) : कंगाल हो चुके पाकिस्तान के लिए एक बार फिर से संयुक्त अरब अमीरात मसीहा बनकर आया है। एक तरफ आईएमएफ समेत विश्व की तमाम एजेंसियों ने पाकिस्तान को कर्ज देने से मना कर दिया तो वहीं दूसरी ओर यूएई ने पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की आर्थिक मदद करने की पेश की है। इस बात का ऐलान पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार ने शुक्रवार को किया है।

इसके बाद से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से राहत पैकेज का किस्त मिलने की संभावना बढ़ गई है। पाकिस्तान को आईएमएफ से 1.1 अरब डॉलर की आर्थिक मदद मिलने का इंतजार है। यह किस्त वर्ष 2019 में मुद्राकोष की तरफ से पाकिस्तान के लिए स्वीकृत 6.5 अरब डॉलर के राहत पैकेज का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि यूएई ने IMF से एक अरब डॉलर के वित्तपोषण की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि कर दी है। वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “यूएई के अधिकारियों ने आईएमएफ को बता दिया है कि वे पाकिस्तान को एक अरब डॉलर का द्विपक्षीय सहयोग देने जा रहा है।” डार ने कहा कि अब स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने इस जमा राशि को यूएई के अधिकारियों से अपने पास लाने के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि SBP को चीन के औद्योगिक एवं वाणिज्यिक बैंक (ICBC) से तीसरी एवं आखिरी किस्त के रूप में 30 करोड़ डॉलर का भुगतान भी मिलने वाला है। यह चीन से मिलने वाले 1.3 अरब डॉलर कर्ज का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें : बांग्लादेश के शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, हजारों दुकानें जलीं

ये भी पढ़ें : चीन की टेक कंपनी Xiaomi कर रही थी रूस की मदद ! यूक्रेन ने लगाया ये बड़ा आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook