नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूएई दोनों देशों के बीच 12 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाली अपनी चार्टर उड़ानों के दोनों तरफ की आवाजाही पर योग्य यात्रियों को ले जाने की अनुमति देने के लिए सहमत हो गए हैं।वर्तमान में, संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यावर्तन उड़ान का संचालन करने वाले एक भारतीय वाहक को यहां से किसी भी यात्री को खाड़ी देश में ले जाने की अनुमति नहीं है। इसी तरह, यूएई से भारत तक, संयुक्त अरब अमीरात का एक विमान यात्रियों को चार्टर फ्लाइट से नहीं ले जा सकता है।
कई भारतीय नागरिक जिनके पास संयुक्त अरब अमीरात के वैध निवास परमिट हैं और जो वर्तमान में भारत में रह रहे हैं, वे लगातार दोनों देशों के बीच उड़ानों की कमी को लेकर शिकायत कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने कोरोनो महामारी के कारण सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को 23 मार्च को निलंबित करने का फैसला किया था और इसे अभी भी जारी रखा गया है।एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ के. श्याम सुंदर ने ट्विटर पर कहा, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यूएई के रेजिडेंट परमिट वाले भारतीयों को ले जाने के लिए भारत और यूएई के बीच 12 से 26 जुलाई के बीच अपनी उड़ानें शुरू करने का फैसला किया है।’
-अरुण धन्ता