प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
Tyagi Statement Government Stop Atrocities On Women : संयुक्त तालमेल कमेटी के आह्वान पर चंडीगढ़ विधानसभा कूच के लिए जाती हुई जिला की आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स को पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन तरीके से सडोरा चौक पर गाड़ियों में से उतारकर उनकी गाड़ियों को सडोरा व थाना छप्पर थाने में ले जाकर इम्पाउंड कर दिया। जिस कारण गुस्से में आकर तमाम वर्कर्स व हेल्पर्स ने सडोरा चौक के ऊपर दरिया बिछाकर हरियाणा सरकार की तानाशाही के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Read Also : ग्राम सचिवालय में आधार का काम आज से Aadhar Work In Village Secretariat
उक्त शब्द रिटायर्ड संघ के राज्य सचिव विनोद त्यागी व एसकेएस जिला सचिव गुलशन भारद्वाज ने कहे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में 2018 में वर्कर्स को 1500 रुपये व हेल्पर्स को 750 रुपये मानदेय बढ़ाने की बात कही थी। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में वर्कर्स को कुशल व हेल्पर्स को अर्धकुशल का दर्जा देने का एलान किया था। (Tyagi Statement Government Stop Atrocities On Women) लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी इन घोषणाओं को लागू नही किया गया। इस कारण से वर्कर्स व हेल्पर्स 8 दिसम्बर से लगातार हड़ताल पर है, लेकिन सरकार इनके समाधान करने की बजाए इनके दमन पर उतरी हुई है।
हरियाणा सरकार आंगनबाड़ी के आंदोलन को कुचलने के लिए नए हथकंडे अपना रही है। आज प्रदेश भर की 40 हजार वर्कर्स व हेल्पर्स को जगह जगह जबरदस्ती रोककर सड़कों के ऊपर बिठा दिया गया है। वैसे तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे का इतना प्रचार कर रही है। (Tyagi Statement Government Stop Atrocities On Women) हम सरकार को चेतावनी भरे लहजों में बताना चाहते हैं कि सरकार अत्याचार बन्द कर समय रहते वर्कर्स व हेल्पर्स की घोषणाओं को जल्द लागू करे अन्यथा ये आंदोलन बड़ा विकराल रूप ले सकता। जिसकी जिम्मेदारी मौजूदा हरियाणा सरकार की होगी।
इस अवसर पर एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे, सीटू कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज,रिटायर्ड संघ से इंद्र प्रकाश,आशा वर्कर्स यूनियन से निरुबाला आंगनबाड़ी से ब्लॉक प्रधान दयावती शशि,पूनम,किरणबाला, कौशल्या देवी,दीपमाला,सविता व रमेशो मौजूद थे।
Read Also : एमडीयू में संस्कृत के विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान Lecture For Sanskrit Students In MDU
Jaipur-Delhi Highway: जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए टोल टैक्स…
सीएम ने आम आदमी प्रत्याशियों के लिए दिल्ली में किया चुनाव प्रचार Punjab CM News…
Donald Trump Swearing In Ceremony, (आज समाज), वाशिंगटन: अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के…
पंजाब को भी अब पर्यटन के हब के तौर पर विकसित करने की तैयारी Punjab…
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…