हेरोइन खरीदने पंजाब से आए दो युवक पकड़े

0
305

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के दो ड्रग तस्करों को उस समय पकड़ने में सफलता हासिल की जब वे पंजाब से दिल्ली नशे के लिए हेरोइन की खेप लेने पहुंचे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन गार्डन थाना पुलिस ने पंजाब के गुरसेवक सिंह और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। इसी केस में पुलिस ने नाइजीरियाई तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जो इनको हेरोइन की डिलीवरी करने वाला था। पुलिस ने इन आरोपियों से एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त की है। जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि पंजाब से कुछ लोग हेरोइन की डिलीवरी लेने दिल्ली आए हुए हैं वे एक विदेशी मूल के नागरिक से यह डिलीवरी लेंगे। इस जानकारी के आधार पर मोहन गार्डन थाना एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की टीम ने दो संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए रोकना चाहा तो वे भागने लगे। जिनको बाद में पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवकों से हेरोइन बरामद कर ली गई व उनकी पहचान पंजाब के पंजाब के गुरसेवक सिंह और अमृतपाल सिंह के रूप में हुई।