Jind News : आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर दो युवकों से साढ़े 13 लाख ठगे

0
7
आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर दो युवकों से साढ़े 13 लाख ठगे
Jind News: आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर दो युवकों से साढ़े 13 लाख ठगे

पुलिस ने पांच के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मामला
Jind News (आज समाज) जींद: पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आॅस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दे दो युवकों से साढ़े 16 लाख रुपये ठगने पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव भिड़ताना निवासी सोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने मामा के लड़के दीपक की मार्फत गांव धनाना सोनीपत निवासी संगम से मिला। जिसने बताया कि वह विदेश भेजने का काम करता है। काफी लड़कों को विदेश भेज चुका है। संगम की बातों में आकर उसने आॅस्ट्रेलिया भेजने की बात कही। जिसकी एवज में आरोपित ने 22 लाख रुपये की डिमांड की। अगस्त 2023 में उसने दो लाख रुपये तथा दस्तावेज आरोपी को दिए। आरोपी ने उसे जल्द विदेश भेजने की बात कही। सात सितंबर 2023 को आरोपी ने आॅस्ट्रेलिया की टिकट फाइनल होने की बात कह कर दो लाख रुपये लेकर चंडीगढ़ पहुंचने को कहा।

आरोपी ने उस वीजा तथा टिकट दिखाई। 16 सितंबर को उसे अमृतसर एयरपोर्ट भेज दिया। वहां पर उसे गिरगांव महाराष्ट्र निवासी सोनिया तथा मोहाली निवासी हरमनदीप मिले। जब वह एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वीजा तथा टिकट फर्जी बता कर बाहर निकाल दिया। जिस पर उसने संगम से संपर्क साधा तो तकनीकि दिक्कत से वीजा रद्द होने के बारे मे बताया। फिर बैंकांक के रास्ते आॅस्ट्रेलिया भेजने के लिए कहा। छह लाख रुपये की और डिमांड की गई। 24 अक्टूबर को वह बैंकांक पहुंच गया। जहां पर राशि को भी आॅस्ट्रेलिया तथा थाईलैंड करंसी में बदलवा लिया। उनके साथ गया व्यक्ति उन्हें नशीला पदार्थ देकर उसकी राशि लेकर फरार हो गया। किसी तरह वह वापस मुंबई आ गया। जहां पर आरोपी ने सीडीसी परमिट पर आॅस्ट्रेलिया भेजने की बात कही और अढाई लाख रुपये की और डिमांड की।

बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी

लगभग 40 दिन तक उसे मुंबई होटल में रखा गया लेकिन उसका काम नही हुआ। आखिरकार वह वापस घर लौट आया। जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपी ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सोहित की शिकायत पर संगम, हरमनदीप, प्रियंका, रामनागानाथ, गांव किलाजफरगढ़ निवासी दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में 2029 के चुनाव से पहले होगा परिसीमन