भिवानी : रक्तदान कर दो युवाओं ने बचाई गर्भवती महिला की जान

0
259
Giving certificates to blood donors
Giving certificates to blood donors

पंकज सोनी, भिवानी :
भिवानी के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला के लिए दो यूनिट ओ नेगिटिव ब्लड की जरूरत पड़ी तो विनोद फोगाट व कुलदीप ने रक्तदान कर उसकी जान बचाई। इस अवसर पर रक्तवीर राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान करना जीवनदान करना है और हमे समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से लोगों की जिंदगियो को बचाया जा सकता है, मोहित रापड़िया ने कहा कि रक्तदान करने से जब किसी परिवार का भला होता है तो बहुत खुशी मिलती है उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से इंसान का मोटापा, रक्तचाप, मधुमेह, दिल के रोगो से बचाव होता हे और आदमी की इम्युनिटी बढ़ती है। युवाओं को हमेशा रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन मोनी व परवीन खोखर उपस्थित थे।