शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: पंजाब के संगरूर में रिंग सेरेमनी से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा आज सुबह तड़के 3 बजे पटियाला के पास हुआ। घनी धुंध के कारण कार पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन युवकों के घायल होने का भी समाचार है। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
पंजाब पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक दोनों युवक अविवाहित थे। उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष थी। अतुल का राइस शेलर तो अंशुल का ट्रांसपोर्ट का काम था। दोनों के एक-एक बड़े भाई हैं।
जानकारी के अनुसार जाखल मंडी के 4 दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल, चैरी खिप्पल अपने एक दोस्त की रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए शाम को कार में सवार होकर संगरूर के दिड़बा के लिए निकले। रास्ते में मुनक में एक और दोस्त कार में सवार हो गया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात सभी युवक कार में वापस जाखल की तरफ आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, जब वे पटियाला के पातड़ां क्षेत्र के गांव दुगाल के पास पहुंचे तो घनी धुंध होने के कारण हादसा हुआ। हादसे में अंशुल और अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पंजाब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला। हिमांशु को ज्यादा गंभीर चोटें लगने पर उसे पटियाला रेफर किया गया है, जबकि चैरी और मुनक निवासी युवक को कम चोटें लगने से उनकी जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल में पहुंचे। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
यह भी पढ़ें : Sheikh Hasina: सत्ता से बेदखल होते ही रची थी मेरी और बहन रेहाना की हत्या की साजिश, हम 20-25 मिनट के अंतर पर बचे
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…
BJP National President, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रदेशों के चुनाव समय पर पूरे…
करनाल का रहने वाला था सुनील Panipat News (आज समाज) पानीपत: जिले के गांव में…
31 मार्च तक बनाए जाएंगे सदस्य Akhil Bhartiya Bishnoi Mahasabha Election (आज समाज) हिसार: अखिल…
SWAMITVA Yojna, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत आज 65 लाख…
सिंचाई विभाग की इस लापरवाही से किसानों में भारी रोष Sonipat News (आज समाज) सोनीपत:…