गुरदासपुर: कांग्रेसी सरपंच के पति पर दिनदहाड़े दो युवकों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा

0
301
गगन बावा, गुरदासपुर:
थाना भैणी मियां खां क्षेत्र के गांव फुल्लड़ा के सरपंच के पति पर दिनदहाड़े दो लोगों ने गोली चला दी। हमले में सरपंच का पति बाल-बाल बच गया। सुखराज सिंह पुत्र चरण सिंह ने बताया कि वह अड्‌डा बुड्‌ढाबाला से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था। गांव मुन्नण के पास पहुंचने पर पीछे से फायर की आवाज सुनाई दी। उसने मोटरसाइकिल धीमा कर पीछे देखा तो काले रंग के स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर मेहर सिंह और गुरमुख सिंह सवार थे। गुरमुख सिंह मोटरसाइकिल के पीछे बैठा हुआ था और उसने हाथ में रिवाल्वर पकड़ रखी थी। उसने फिर से एक फायर उसे मार डालने की नियत से उस पर कर दिया। उसने सिर नीचे कर लिया और गोली उसके ऊपर से गुजर गई। इसके बाद आरोपी मोटरसाइकिल को पीछे भगाकर ले गए। पीड़ित ने बताया कि उस पर पार्टीबाजी को लेकर बघेल सिंह वे अपने भाई मेहर सिंह और रिश्तेदार गुरमुख सिंह से हमला कराया है। थाना भैणी मियां खां पुलिस ने आरोपी मेहर सिंह, बघेल सिंह पुत्र सुलखन सिंह निवासी बुड्‌ढाबाला और गुरमुख सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी नौशहरा बहादुर, थाना पुरानाशाला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
  • TAGS
  • No tags found for this post.