Bathinda News : तलवंडी साबो में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
74
तलवंडी साबो में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
तलवंडी साबो में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Bathinda News (आज समाज), बठिंडा : पंजाब के बठिंडा जनपद के तलवंडी साबो में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। एक युवक के परिजनों का दावा है कि नशे की ओवरडोज लिए जाने के कारण युवक की मौत हुई, जबकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। तलवंडी साबो के गांव फतेहगढ़ नौआबाद में चार बहनों के इकलौते भाई की लखविंदर सिंह मौत हो गई। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि हमने अपने इकलौते बेटे लखविंदर सिंह को बड़ी मुश्किल से पढ़ाया-लिखवाया था। जो नशे की दलदल में फंस गया और इस कारण उसकी मौत हो गई।

गांव में शरेआम बिकता है नशा

उन्होंने कहा कि गांव में नशा बिकता है लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।मृतक लखविंदर सिंह के पिता गुरमेल सिंह ने कहा कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उधर, पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने तैयार नहीं है। सोमवार की रात भुच्चो मंडी में नगर पालिका पार्क के पास एक युवक नशे की ओवरडोज के कारण बेसुध पड़ा था। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गोयल व नीरज कुमार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर अवस्था में उठाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों द्वारा युवक का उपचार शुरू किया गया।

आज युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय सुनील कुमार निवासी भुच्चो मंडी के तौर पर हुई। युवक अकेला ही रहता था और पार्क में सोता था। सहारा टीम द्वारा भुच्चों चौकी पुलिस को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है।