Jind News: वर्क परमिट पर आस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दें दो युवकों से ठगे 39 लाख रुपए

0
94

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद के युवक को आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 39 लाख 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पंजाब के गुरदासपुर निवासी जसप्रीत संधु, जिला करनाल के घरौंडा निवासी एक महिला नीरज सैनी व उसके पति अजय सैनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सफीदों थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में गांव मुआना निवासी वीरेंद्र ने कहा कि उसके बेटे आकाश व जितेंद्र के बेटे सूरज काम की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात जसप्रीत व नीरज सैनी के साथ हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आकाश व सूरज को जायज तरीके से आॅस्ट्रेलिया में वर्क वीजा पर भेज देंगे। इसके लिए कागजी कार्रवाई व वर्क वीजा प्राप्ति के लिए 40 लाख रुपए का खर्च आएगा। उसने बताया कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के चलते आरोपियों के झांसे में आ गए। मार्च 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक अलग-अलग तारीख में उन्होंने आरोपियों को पैसे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें अमृतसर बुलाया और कहा कि उनका जहाज अमृतसर से आॅस्ट्रेलिया जाएगा। फिर सूरज व आकाश अमृतसर गए। उस समय उनेके पास साढ़े तीन लाख रुपए के डॉलर थे, लेकिन वहां से पांच-छह दिन अमृतसर में रखकर दिल्ली एयरपोर्ट से बैंकॉक भेजा गया। दिल्ली में आरोपियों का एक अन्य साथी था। उसी ने टिकट करवाई थी। बैंकाक में आरोपी के अन्य साथी मिले और उन्होंने कई दिनों तक युवकों को बैंकॉक में रखा। वहां से आरोपी आकाश व सूरज को वियतनाम भेजा। इसके बाद मोरक्को में जांच करने पर पाया कि दोनों के आॅस्ट्रेलिया के वीजा नकली व फर्जी थे। इस कारण दोनों युवकों को वापस भारत डिपोर्ट कर दिया गया। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू दी है।