यमुनानगर : दो युवक अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

0
415
arrested
arrested

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, वा अपराध यूनिटस को अवैध हथियार रखने वालों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निदेर्शों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा-1 की टीम ने 2 अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने विजय कालोनी निवासी हेमंत गिरी पुत्र राजेश गिरी को बाडी माजरा से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दूसरी ओर टीम ने कार्रवाई करते हुए हमीदा हेड से उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद निवासी सुमंत कुमार पुत्र उमेश सिंह को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ। आरोपी अभी चोपड़ा गार्डन में किराए के मकान में रहता है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया