गगन बावा, गुरदासपुर :
थाना दीनानगर पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एएसआई हरबीर सिंह पुलिस पार्टी के साथ शरारती तत्वों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना के आधार पर पक्की सड़क मोड़ गांव सिंघोवाल से आरोपी पलविंदर उर्फ टीटू पुत्र बोधराज निवासी सिंघोवाल और पलविंदर उर्फ कर्ण पुत्र बलविंदर निवासी लक्खोवाल को संदेह के आधार पर काबू किया गया। तलाशी के दौरान दोनों से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल फोन चोरी कर फरार :
उधर, थाना सिटी पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तरसेम लाल पुत्र रूप लाल निवासी मुस्तफाबाद ने बताया कि वह इंडियन आयल के कालेज रोड स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह रोजाना की तरह ग्राहकों को तेल डाल रहा था। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार युवक आए। इनमें से एक इधर-उधर घूमने लगा। इस दौरान एक आरोपी ने उसका तेल डालने वाली मशीन के पास रखा मोबाइल चुरा लिया। आरोपी की पहचान विशाल पुत्र सोनू निवासी मुगलवाल, थाना पट्टी, जिला तरनतारन हाल निवासी प्रेम नगर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।