Two youths Arrested For Smuggling Drugs नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो युवकों को 10-10 साल कैद

0
296
Two youths Arrested For Smuggling Drugs

Two youths Arrested For Smuggling Drugs नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले दो युवकों को 10-10 साल कैद

  • पुलिस ने बरामद की थी 950 ट्रामाडोल गोलियां

आज समाज डिजिटल , सिरसा : 

Two youths Arrested For Smuggling Drugs : नशीली गोलियां तस्करी करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने दो आरोपी तस्करों को दोषी करार देते हुए 10-10 साल कैद व एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना नहीं भरने पर एक-एक साल अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। आरोपियों के खिलाफ जनवरी 2020 को थाना बड़ागुढ़ा मेें एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले के अनुसार थाना बड़ागुढ़ा पुलिस 27 जनवरी 2020 को रघुआना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पैदल-पैदल आते दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए।

950 नशीली गोलियां बरामद

पुलिस को देखकर उक्त दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके इनको काबू कर लिया। तलाशी लेने पर युवकों के पास से 950 नशीली गोलियां बरामद हुई। (Two youths Arrested For Smuggling Drugs) पूछताछ में युवकों की पहचान गांव रघुआना निवासी कमलदीप सिंह व राजेंद्र सिंह के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दो साल चार महीने तक इस मामले की सुनवाई न्यायालय में चली। (Two youths Arrested For Smuggling Drugs)  शुक्रवार को इस मामले का निपटारा करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश मलहोत्रा ने कमलदीप सिंह व राजेंद्र सिंह को दोषी करार देते हुए 10-10 साल कैद की सजा सुना दी।

Also Read : Garena Free Fire Max Redeem Code Today 9 April 2022