Sonipat News : सोनीपत के खरखौदा में होगा दोपहिया वाहनों का निर्माण, सुजुकी 100 एकड़ में लगाएंगी प्लांट

0
87
Sonipat News : सोनीपत के खरखौदा में होगा दोपहिया वाहनों का निर्माण, सुजुकी 100 एकड़ में लगाएंगी प्लांट
Sonipat News : सोनीपत के खरखौदा में होगा दोपहिया वाहनों का निर्माण, सुजुकी 100 एकड़ में लगाएंगी प्लांट

प्लांट निर्माण को लेकर प्रथम चरण का कार्य शुरू
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत स्थित आईएमटी खरखौदा में दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भी प्लांट लगाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने प्लांट लगाने के लिए 100 एकड़ भूमि खरीद ली है। प्लांट लगाने को लेकर प्रथम चरण का कार्य शुरू हो चुका है। भूमि की साफ-सफाई की जा रही है। झाड़ियों और अन्य रुकावटों को हटाया जा रहा है, जिससे आगे निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के किया जा सके।

यह प्लांट दोपहिया वाहनों के निर्माण पर केंद्रित होगा और इसके लिए भूमि पूजन की तैयारियां की जा रही हैं। आईएमटी खरखौदा में मारुति सुजुकी का 800 एकड़ का विशाल प्लांट पहले ही शुरू हो चुका है, जहां कारों का निर्माण हो रहा है। अब सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) भी अपने दोपहिया वाहन निर्माण के लिए यहां 100 एकड़ में नया प्लांट लगाने जा रही है। कंपनी के मुताबिक यह प्लांट भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा।

एचएसआईआईडीसी ने 2.96 करोड़ रुपए प्रति एकड़ की रिजर्व कीमत की थी तय

इस परियोजना के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम ने 2.96 करोड़ रुपए प्रति एकड़ की रिजर्व कीमत तय की थी। इस दौरान 4,04,686 वर्गमीटर भूमि के लिए आवेदन मांगे गए थे, जिसे सुजुकी ने खरीद लिया था। हालांकि, परियोजना पर काम शुरू होने में देरी हुई, लेकिन अब निर्माण कार्य को गति दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन