Two Wheelers Dedicated Lanes: दोपहिया वाहनों के लिए डेडिकेटेड लेन बनाने पर विचार कर रही केंद्र सरकार

0
169
Two Wheelers Dedicated Lanes
दोपहिया वाहनों के लिए डेडिकेटेड लेन बनाने पर विचार कर रहा केंद्र।

Aaj Samaj (आज समाज), Two Wheelers Dedicated Lanes, नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय दोपहिया वाहनों से संबंधित सड़क हादसों पर काबू पाने के मकसद से ऐसे व्हीकल्स के लिए डेडिकेटेड लेन बनाने की योजना पर विचार कर रहा है। मंत्रालय का कहना है कि शहरी सड़कों और हाईवे पर पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए अलग लेन, ओवरब्रिज और अंडरपास बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है तााकि दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिल सके।

  • हर घंटे 53 हादसे और 19 मौतें

44% हादसों व मौतों में शामिल होते हैं टू व्हीलर

मंत्रालय का कहना है कि एक ही सड़क पर सब तरह के वाहन चलने से दुर्घटनाओं के मामले बढ़ रहे हैं और अगर वाहनों को अलग-अलग सड़क मिले तो इस समस्या से निपटा जा सकता है। पैदल चलने वाले, साइकिल चालक और दोपहिया वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं का सबसे अधिक शिकार होते हैं और सड़क पर इनकी सुरक्षा सबसे कम होती है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 44 फीसदी सड़क हादसों व मौतों में दोपहिया वाहन चालक शामिल होते हैं। इसी तरह करीब 17 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं में पैदल चलने वाले लोग और मरने वालों में से 19 फीसदी पैदल यात्री होते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार परिवहन मंत्रालय ने एक परामर्श पत्र जारी किया है जिसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।

भारत उन देशों में जहां सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें होती हैं

भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हैं जहां सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2022’ वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में कुल 4,61,312 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 1,68,491 लोग असामयिक मौत का शिकार हो गएख् जबकि 4,43,366 लोग घायल हुए। 2022 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 11.9% की वृद्धि हुई, वहीं मौतों की संख्या भी 9.4% बढ़ गई। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले साल हर घंटे लगभग 53 एक्सीडेंट हुए और 19 मौतें हुईं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.