Two-wheeler sales: दोपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी

0
94
Two-wheeler sales

Two-wheeler sales: देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून, 2024 में सालाना आधार पर मामूली 3.67 फीसदी बढ़कर 3,40,787 इकाई पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में कुल 3,28,710 यात्री वाहन बिके थे। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण गाड़ियों की मांग में नरमी रही है। इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया की कुल घरेलू बिक्री तीन फीसदी बढ़कर 1,37,160 इकाई पहुंच गई। ह्यूंडई मोटर इंडिया के वाहनों की घरेलू बिक्री 50,103 इकाई रही। हालांकि, टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 8 फीसदी घटकर 43,624 इकाई रह गई।

रिकॉर्ड स्तर

टोयोटा किर्लोस्कर के यात्री वाहनों की बिक्री 40 फीसदी बढ़कर 27,474 इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 40,022 इकाई पर पहुंच गई।
विज्ञापन

बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री जून में 8 फीसदी बढ़कर 2,16,451 इकाई पहुंच गई।
टीवीएस मोटर कंपनी ने 2,55,734 दोपहिया वाहन बेचे, जो सालाना आधार पर 8 फीसदी ज्यादा है।
सुजुकी मोटरसाइकिल के दोपहिया वाहनों की घरेलू बाजार में बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 71,086 इकाई के स्तर पर पहुंच गई।

  • TAGS
  • No tags found for this post.