पानीपत में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

0
368
पानीपत में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
पानीपत में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

पानीपत। शहर के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा अमंगल होने से टल गया। रेलवे ट्रैक दो और तीन के आउटर से गुजर रही मालगाड़ी के दो डिब्बे अचानक पटरी से नीचे उतर गए। हादसे में दो डिब्बे एक साथ नीचे उतर जाने की वजह आगे और पीछे के कई डिब्बे भी पलटने की कगार पर हो गए, मगर वे तिरछी अवस्था में खड़े हो गए। मालगाड़ी के अचानक बे-पटरी होने की सूचना पाकर रेलवे के आला अधिकारी, इंजीनियर समेत तमाम जिम्मेदार व जवाबदेही लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर मालगाड़ी को पटरी पर दोबारा लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

 

 

 

पानीपत में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
पानीपत में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

एक बड़ा हादसा टल गया

जानकारी देते हुए जेई शिवकुमार ने बताया कि यह मालगाड़ी पानीपत की बिहोली रिफाइनरी से गुजरात और गुजरात से पानीपत केमिकल लाती व ले जाती है। हादसा साढ़े 5 बजे के बाद का है। मालगाड़ी के डिब्बे नीचे उतरते ही तेज आवाज हुई। जिस आवाज को रेलवेकर्मियों ने सुना और तुरंत स्टेशन मास्टर को सूचित किया। स्टेशन मास्टर ने गाड़ी को रूकवाया। हादसा कैसा हुआ, किन कारणों से हुआ, यह जांच का विषय है। एक बड़ा हादसा टल गया है। गाड़ियों को रेलवे ट्रैक नंबर 1 से गुजारा जा रहा है।