Two videos released on the controversy in Tis Hazari court, misbehaving with DCP Monica Bhardwaj: तीस हजारी कोर्ट में हुए विवाद को दो वीडियो जारी हुए, डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ हुई बदसलूकी

0
264

नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई भिडंत के नए वीडियो सामने आए हैं। ये झड़प 2 नवंबर को हुई थी जिसके बाद वकीलों ने बवाल किया था और बाद में दिल्ली पुसिल मुख्यालय पर पुलिसवाले धरने पर बैठ गए थे। सूत्रों अनुसार वीडियों में दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डीसीपी मोनिका भारद्वाज के साथ बदसलूकी की गई थी। यह वीडियों समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह से भीड़ मोनिका भारद्वाज के पीछे दौड़ रही है। वीडियों में साफ-साफ नजर आ रहा है कि एक तरफ भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी और दिल्ली पुलिस की नार्थ डीसीपी मोनिका भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मीयों के पीछे पड़ जाती है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य वीडियों में देखाई दे रहा है कि गाड़ियों को आग के हव ाले किया गया है और उस समय दिल्ली की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहीं हैं जहां भीड़ ने मोनिका भारद्वाज को भीड़ उन्हें धक्का देती नजर आ रही है। बता दें कि दो नवंबर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर वकील और पुलिस में झड़प हुई थी और जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। बाद में वकीलों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उनमें आग लगा दी थी। इस झड़प के दौरान वकील और पुलिस वाले दोनों घायल हुए थे। बाद में दिल्ली पुलिस मुख्यालय में दिल्ली पुलिस ने सुबह से लेकर रात आठ बजे तक घरने पर बैंठी रहीं।