Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
77
Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
Punjab Crime News : मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के निर्देश पर रंगदारी रैकेट चला रहे थे : डीजीपी

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने बरामद किए हथियार

Punjab Crime News (आज समाज), तरनतारन : पंजाब के तरनतारन में दो अलग-अलग गोलीबारी की घटनाओं की गुत्थी सुलझाते हुए जिला पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए बदमाश पिछले काफी समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जा रहे थे और पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

मंगलवार को तरनतारन पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों घायल हो गए। इस दौरान उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों से हथियार भी बरामद हुए हैं। यह जानकारी पंजाब के पुलिस डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस(डीजीपी) गौरव यादव ने दी।

इस गैंग से संबंधित हैं अपराधी

डीजीपी ने बताया कि इन दोनों पकड़े गए आरोपियों का संबंध विदेशी मूल के गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के गैंग से है। ये दोनों इसी गैंग के लिए कार्य करते थे और प्रदेश में फिरौती आदि की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कर्णप्रीत सिंह उर्फ कर्ण निवासी गांव तूत (तरनतारन) और गुरलालजीत सिंह उर्फ लाली निवासी गांव भंगाला (तरनतारन) के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने आरोपियों के कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल, जिंदा कारतूस और खाली कारतूस के अलावा उनका होंडा एक्टिवा स्कूटर भी बरामद किया है, जिस पर वे सवार थे।

इन वारदात की सुलझी गुत्थी

गोलीबारी की ताजा घटना इस साल 1 जनवरी को गांव घरियाला में एक मेडिकल स्टोर पर हुई थी और वल्टोहा में गोलीबारी की दूसरी घटना 2 दिसंबर, 2024 को हुई थी, जब एक तस्कर को 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए निशाना बनाया गया था। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इन घटनाओं के बाद तरनतारन पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और तकनीकी पहलुओं और मानव खुफिया जानकारी के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों में शामिल दो आरोपियों की पहचान की गई।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मंदिर से चुराए जेवर, मूर्तियां की खंडित