पंजाब के संगरूर का रहने वाला था ट्रक ड्राइवर धर्मेंद्र
Kaithal News (आज समाज) कैथल: आज फैले घने कोहरे के कारण कैथल में दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयंकर था कि एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने ट्रकों को सड़क किनारे लगाकर यातायात को सुचारू करवाया। मृतक की पहचान कंडियाल जिला संगरूर पंजाब निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। धर्मेंद्र यमुनानगर से अपने ट्रक में रेत लेकर आया था, जिसे वह पंजाब ले जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें : अपनी बहन के घर जा बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत