Sangrur News : लंगर के लिए राशन के दो ट्रकों को किया रवाना 

0
179
लंगर के लिए राशन के दो ट्रकों को किया रवाना 
लंगर के लिए राशन के दो ट्रकों को किया रवाना 
Sangrur News (आज समाज)संगरूर/सुनाम उधम सिंह वाला : जय मां ज्वाला भजन मंडल समिति की तरफ से शहर निवासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी 5 से 14 अगस्त तक माता श्री चिंतपूर्णी जी हिमाचल प्रदेश में 18वां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है।
इन लंगर के दो ट्रकों को जेपी फिलिंग स्टेशन पटियाला रोड सुनाम से शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और संगरूर के हलका प्रभारी विन्नरजीत सिंह गोल्डी ने  रवाना  करते हुए कहा कि इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाग्य शाली है वो जो हर साल माता श्री चिंतपूर्णी पर श्रावण के नवरात्रों में  लंगर की सेवा निभाते हैं।  माता चिंतपूर्णी  हर भगत की मनोकामना पूरी करती है। इस मौके पर  मां जय ज्वाला भजन मंडल के कई  सेवादार व कार्यकर्ता उपस्थित थे।