Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा में करनाल के मुनक-गगसीना रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में दो ट्रक ड्राइवरों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब एक ट्रक का टायर फट गया और दोनों ड्राइवर टायर बदलने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा एक और ट्रक खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक कुछ आगे खिसक गया और दोनों ड्राइवर उसके नीचे आ गए। पानीपत जिले के खुखराना निवासी सागर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कैथल जिले के रमाना गांव निवासी चांद सिंह पुत्र जिले राम और राजस्थान के भरतपुर भरौली निवासी दिगम्बर सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करते थे। कल रात करीब 10 बजे गगसीना से मुनक की तरफ जाते हुए ट्रक का टायर फट गया था। टायर मुर्गी फॉर्म के नजदीक फटा था। गाड़ी को बाई साइड में लगाकर टायर बदलने का काम शुरू किया गया।
दूसरे ट्रक चालक ने मारी टक्कर
शिकायतकर्ता सागर ने बताया कि वह सड़क पर खड़े होकर आने-जाने वाले वाहनों को इशारा कर रहा था। तभी अचानक गगसीना की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया और उसने उनकी गाड़ी में सीधी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे खड़े चांद और दिगम्बर को कुचलते हुए ट्रक निकल गया। इसके बाद आरोपी ट्रक चालक ने एक स्विफ्ट कार को भी टक्कर मारी, जिससे उसकी खिड़कियां टूट गईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 को कॉल किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल चांद और दिगम्बर को प्राइवेट वाहन से करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मूनक थाना के जांच अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा हैं। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।