Two trains collided in Hyderabad, more than 30 passengers injured: हैदराबाद में आपस में भिड़ीं दो ट्रेनें, 30 से ज्यादा यात्री घायल

0
510

नई दिल्ली। सोमवार को दो ट्रेनों की भिड़त हो गई। यह हादसा हैदराबाद में सुबह हुआ। काचेगुडा स्टेशन के पास दो ट्रेनें कोंगु एक्सप्रेस और मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) आपस में भिड़ गई। रेल के इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली। हालांकि घायलों पर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं।