एजेंसी, श्रीनगर। सेना आतंकियों की गतिविधयों को जम्मू-कश्मीर में समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों ने मार गिराया। पुलिस के अनुसार श्रीनगर से करीब 55 किलोमीटर दूर लवदारा गांव में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी रविवार को मारा गया और दूसरा सोमवार की सुबह मांगा गया है। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया और इसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई। पुलिस जब आतंकियों की तलाश कर रही थी तब आतंकियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरु कर दी। अधिकारियों के अनुसार मारे गए आतंकवादी की पहचान एवं उसके संगठन की पहचान का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले 4 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत गई थी जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा एक महीने पहले जम्मू-कश्मीर में कुलगाम में पांच दूसरे राज्यों के वहां गए हुए मजदूरों की हत्या कर दी गई थी।