राजौरी में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, गोलीबारी जारी     

0
612
aatanki
aatanki
आज समाज डिजिटल
जम्मू। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को दो आतंकियों को मार गिराया। घटना जम्मू के राजौरी जिले में थानामंडी क्षेत्र की है।  पिछले दो सप्ताह से खुफिया एजेंसियां इस आतंकी समूह पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए नजर रख रही थीं। आतंकियों के राजौरी पहुंचने की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम ने आॅपरेशन शुरू किया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकी गोलीबारी करने लगे। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई।  खबर लिखे जाने तक दो आतंकी मारे गए थे और और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी थी। मुठभेड़ में मारे गए और अन्य घिरे हुए आतंकी दक्षिण कश्मीर से राजौरी पहुंचे थे। इनमें दो विदेशी आतंकियों के होने की भी आशंका है। गौरतलब है कि कश्मरी घाटी में खात्मे की कगार पर पहुंच चुके आतंकी संगठन अब जम्मू संभाग में आतंकी अब गतिविधियां तेज करने में जुटे हुए हैं। पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसियों की सटीक सूचना से आतंकियों के हर नापाक मंसूबे को लगातार विफल किया जा रहा है।
हथियारों का जखीरा बरामद  
शुक्रवार को भी संभाग में ही हथियारों की एक खेप भी बरामद की गई। आतंकियों के लिए यह हथियार सीमा पार से भेजे गए थे। सांबा जिले में बब्बर नाले से दो पिस्टल, पांच मैग्जीन, पिट्ठू बैग, आईईडी जैसा एक खाली पाइप और 122 कारतूस बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसी के जरिए ये हथियार गिराए गए हैं।