जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलोंकी आतंकियों से मुठभेड़ हुईजिसमेंदो आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शोपियां क्षेत्र मेंआतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की। तलाशी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमपर्ण करने को कहा। आतंकियों की ओर से सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जाने लगी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। अभी भी पुलिस की ओर से तलाशी अभियान जारी है। आतंकियों के छुपे होने की सूचना सुरक्षाबलो को मिली। जिस बाद सोमवार की शाम को सर्च आॅपरेशन शुरू किया था। इसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे सर्च आॅपरेशन एनकाउंटर में तब्दील हो गया। सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और अभियान तेज कर दी। एक आतंकी शाम को ही मारा गया, जबकि दूसरा मंगलवार सुबह मारा गया है। आतंकियों के पास से एके राइफल और पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है। आतंकी किस संगठन से जुड़े हुए थे यह अभी पता नहीं चल पाया है।