Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार में बारिश के कारण स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के आवास से कुछ ही दूरी पर एक बिल्डिंग गिर गई। बारिश के कारण पिछले दिनों यहां एक बड़ा गड्ढा बन गया था। यहां कई दिनों से बरसाती पाइप लाइन बंद थी। जिसके कारण घोडा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन ने समय रहते दुकानें और बिल्डिंग खाली करवा ली थी। दो मंजिला बिल्डिंग को एक दिन पहले शुक्रवार को खाली करवाया गया था। हिसार में भारी बारिश के कारण आज यह गिर गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी है। प्रशासन की ओर से सड़क पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। बिल्डिंग के मालिक सुभाष सिहाग ने बताया कि उनकी बिल्डिंग के सामने बरसाती नाला बहता है जो तीन-चार दिन से टूटा हुआ है। जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी धीमी गति से काम कर रहे हैं। और बारिश का पानी उनकी बिल्डिंग में घुस गया। जिस कारण बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई और शनिवार शाम को बारिश के दौरान बिल्डिंग गिर गई। मलिक के अनुसार उनका प्रॉपर्टी डीलर का आॅफिस है और उसके ऊपर एक कमरा बना हुआ है। आॅफिस के अंदर रखा सारा सामान टूट गया। घोडा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र नरवाल ने बताया कि प्रशासन को समय रहते बंद सीवरेज को खुलवाना चाहिए था। बरसाती नाला टूटने की वजह से नीचे से पानी घुस रहा है। इस कारण बिल्डिंग की नींव क्षतिग्रस्त हो गई। दो दिन पहले ही यहां बड़ा गड्ढा बन गया था।
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…