Punjab News : साढ़े तीन किलो हेरोइन सहित दो तस्कर काबू

0
66
साढ़े तीन किलो हेरोइन सहित दो तस्कर काबू
साढ़े तीन किलो हेरोइन सहित दो तस्कर काबू

पाकिस्तान से मंगवाते थे नशे की खेप, पुलिस ने दबोचा

Punjab News (आज समाज), फिरोजपुर : पंजाब की सीमा कई सौ किलोमीटर तक पाकिस्तान से लगती है। इसी का फायदा उठाकर पाकिस्तान में बैठे नशा व हथियार तस्कर वहां की सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से भारत में नशे और हथियारों की तस्करी करते हैं। पाकिस्तानी तस्करों की मदद भारतीय सीमा में बैठे उनके साथी तस्कर करते हैं। जो आपस में फोन व सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में रहते हैं।

दूसरी तरफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इन आपराधिक तत्वों की कार्रवाईयों को विफल करने के लिए सदैव मुस्तैद रहती हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने पाकिस्तानी तस्करों से हेरोइन मंगवाने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ दौरान पाकिस्तानी ड्रोन और साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बीएसएफ ने सीमावर्ती गांव कस्सोके में गोली दाग पाकिस्तानी ड्रोन को आसमान से जमीन पर गिराया था। ड्रोन संग 568 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप मंगवाते हैं। पुलिस उक्त आरोपियों की तलाश में थी। पुलिस ने आरोपी राज सिंह वासी चूड़ी वाला व रमेश सिंह वासी बारेके को काबू किया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाई है, जो ड्रोन के माध्यम आई है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सीमावर्ती गांव हजारे वाला पुल के पास सतलुज दरिया के पानी में से ड्रोन व हेरोइन बरामद की है। हेरोइन के तीन पैकेट मिले हैं, इनमें साढ़े तीन किलो हेरोइन थी। इस ड्रोन का आकार भी बड़ा है।