आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पूर्वी जिले में बदमाशों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक घंटे में ताबड़तोड़ लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। प्रीत विहार इलाके में चार नकाबपोश बदमाशों ने लोन देने वाली कंपनी मुत्तूट फिनकार्प के कार्यालय में हथियार के बल पर लूटपाट की। मैनेजर से 56 हजार रुपये लूट लिए, विरोध करने पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया।

स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने की भी की कोशिश की

स्ट्रांग रूम के ताले को तोड़ने की भी कोशिश की, सफल न होने पर बदमाश दो मोटरसाइकिल से मौके से भाग गए। इस वारदात के करीब एक घंटे के बाद पांडव नगर इलाके में रकम लेकर अपने कार्यालय जा रहे एक कलेक्शन एजेंट की कनपटी पर पिस्टल लगाकर 7.78 लाख रुपये लूटकर ले गए। दिनदहाड़े हुई इन लूट से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ, इसके साथ यह वारदात पुलिस सुरक्षा पर सवालिया निशान भी है। लूट की पहली वारदात विकास मार्ग के पास शंकर विहार में मुत्तूट फिनकार्प के कार्यालय में हुई। कार्यालय दस बजे खुलता है, रोज की तरह कार्यालय के कर्मचारी अपने काम मे व्यस्त थे। करीब 10रू30 बजे चार नकाबपोश बदमाश हेलमेट लगाए हुए कार्यालय में घुस गए और हथियार दिखाकर लूटपाट करने लगे।

पिस्टल दिखाकर मैनेजर से 56 हजार रुपये लूटे

कार्यालय में घुसते ही जो काउंटर हैं, उनमें एक बड़ा जाल लगा हुआ है। उन काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से बदमाश लूटपाट नहीं कर पाए, दो बदमाश गेट पर खड़े हो गए और दो बदमाश मैनेजर के केबिन में जा धमके। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर मैनेजर दीपक पांडेय से 56 हजार रुपये लूट लिए, विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने कार्यालय के जिस स्ट्रांग रूम में नकदी और सोना व गहने रखे थे, उसका ताला तोड़ने की कोशिश की, तभी सुरक्षा अलार्म बज गया। पकड़े जाने के डर से सभी बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर निर्माण विहार की ओर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। हाथ पर बट लगने से घायल मैनेजर को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मैनेजर की शिकायत पर पुलिस लूट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही है। लूट की वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान कर रही है।

पुलिस तहकीकात कर ही रही थी, इतने में दूसरी लूट हो गई

प्रीत विहार में पुलिस लूट की तहकीकात कर ही रही थी, इसके एक घंटे के बाद पांडव नगर इलाके में लूट की दूसरी बड़ी वारदात हो गई। स्कूटी से रकम लेकर कार्यालय जा रहे कलेक्शन एजेंट को स्कूटी सवार दो बदमाशों ने 7.78 लाख रुपये लूट लिए। पीड़ित मोनू की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोनू अपने परिवार के साथ गांधी नगर में रहते हैं। वह पिछले आठ साल से लक्ष्मी नगर में रहने वाले राहुल मेहता के यहां कलेक्शन एजेंट की नौकरी करते हैं। राहुल का सिगरेट की सप्लाई का कारोबार है। मंगलवार को राहुल ने मोनू को दुकानदारों के पास रकम लेने भेजा था, कई लोगों से रकम लेकर मोनू आखिर में कल्याणपुरी के चांद सिनेमा के पास पहुंचा। वहां से रकम लेकर उसने सभी नकदी एक बैग में करके स्कूटी की डिग्गी में रख ली और और लक्ष्मी नगर अपने कार्यालय आने लगा। जब वह करीब 11रू30 बजे एनएच-नौ पर पांडव नगर के पास पहुंचा, तभी पीछे से एक स्कूटी पर दो बदमाश आए और ओवरटेक करके पीड़ित को रोक लिया। पीड़ित कुछ समझ पाता, उतने में एक बदमाश स्कूटी से उतरा और एजेंट को थप्पड़ मारकर स्कूटी से उतार लिया। उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी और स्कूटी की डिग्गी में नोट से भरे बैग को लूटकर ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन