Two Real Brothers Died Due To Drowning From Canal in karnal
इशिका ठाकुर,करनाल:
निसिंग में नहर से डूबने से दो सगे भाई की मौत , दोनों कैथल के बदनारा गांव के रहने वाले थे। करनाल के बस्तली नहर पर नहाने गए छोटे भाई के डूबने की खबर लगते ही जैसे ही बड़ा भाई मौके पर पहुंचा तो उसने भी छलांग लगा दी। वहां लोगों ने उसको रोकने की कोशिश की लेकिन उसने छलांग लगा दी इसके बाद दोनों भाई डूब गए जिसमें से एक जो बड़ा भाई था।
कैथल के बदनारा गांव के रहने वाले थे
Two Real Brothers Died Due To Drowning From Canal in karnal
उसके शव को बाहर निकाल लिया गया और दूसरे भाई शव की तलाश में गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया जा रहा है ।यह दोनों भाई कैथल के गांव बदनारा के रहने वाले थे। वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह गुनियाना गांव में गोगा मेडी के मेले में आए हुए थे । लेकिन वहां से पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के लिए आए और नहर पर आकर नहाने लगे पहले लोगों ने उनको रोका लेकिन वह नहीं मानने इसमें से एक बच्चे ने नहर में छलांग लगा दी और वह डूब गया जब उसके दूसरे भाई को पता चला तो वह भी मौके पर पहुंचा तो उसने भी नहर में छलांग लगा दी उसको बचाने के लिए लेकिन वह भी कूद गया नहर में पानी का बहाव बहुत तेज था।