- 50 हजार रुपए में एक सप्ताह माइनिंग करने की देते थे परमिशन
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत में फिर से खाकी दागदार हो गई है। सरेआम बापौली थाने क्षेत्र की डॉयल 112 पीसीआर पर तैनात दो पुलिसकर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। करनाल एसीबी ने ट्रैप लगाकर कार्रवाई की है। रिश्वतखोर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ करनाल विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो टीम को बापौली थाने के अंतर्गत आने वाले किसान ने शिकायत दी कि वो अपने खेत से मिट्टी उठा रहा है और अपने ही प्लांट में डाल रहा है। जिसकी एवज में पुलिसकर्मी उससे पैसे की मांग कर रहे है। जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है।
टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए जाल बिछाया और किसान को पैसे देने की बात कहते हुए टीम आस-पास खडी हो गई। किसान ने पुलिसकर्मियों से बात की तो पहले तो वो इधर उधर घूमाते रहे, लेकिन बाद में उन्होने किसान को गोयला खुर्द से संजौली गांव में जाने वाली सड़क पर बुलाया। किसान ने वहां पहुंचकर 50 हजार रुपए उन्हे दे दिए। जिसमें से 30 हजार रुपए अंग्रेज ने अपने पास रखे और 20 हजार दूसरे पुलिसकर्मी को दे दिए। किसान ने टीम को इशारा किया तो इशारा मिलते ही एंटी करप्शन ब्यूरो टीम मौके पर पहुंची और दोनों पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड लिया। और अपने साथ ले गई।
अपनी ड्यूटी में माइनिंग करने की दी परमिशन
किसान ने बताया कि उसके खेत में यमुना का पानी आने से रेत जमा हो गया था और वो उसे उठा रहा था। बापौली थाना के अंतर्गत डायल 112 गाड़ी पर तैनात दो पुलिसकर्मी उसे अवैध माइनिंग बताते हुए कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं और माइनिंग करने की परमिशन देने की बात कह रहे है और कहते है कि उन्हे पैसे देने के बाद उसे कोई नही रोक सकता है उसको पूरी परमिशन मिल जाएगी।
पहले भी ले चुके है पैसे
किसान ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पहले दिन ही उसे ट्रैक्टर व ट्राली बंद करने की धमकी देकर 4 हजार रुपए ले लिए थे और इसके बाद भी कई बार उससे पैसे लिए और फिर बार-बार पैसे लेने का दबाव बनाने लगें। पहले उन्होने ज्यादा पैसे मांगे लेकिन बाद में उन्होंने 50 हजार रुपए में एक सप्ताह तक माइनिंग खनन करने की परमिशन देने की बात कही। जिसको वो कुछ कम करने की बात करने लगा, लेकिन वो नही मानें।