• दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर लिया रिमांड पर
    प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
    नकली करंसी की सप्लाई लेने आए दो लोगों को सीआईए टू की टीम ने मिल्क माजरा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब साढे आठ लाख रूपये की नकली करंसी भी बरामद हुई है। आरोपियों की कार को कब्जे में लिया गया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट मे पेश किया, जहां से उन्हें सात दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस की यह बडी कामयाबी है। यह जानकारी डीएसपी रजत गुलिया ने पत्रकारों को दी।

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि मिल्क माजरा टोल टैक्स के पास हाईवे किनारे एक सफेद रंग की कार खडी हुई है। एक उतराखण्ड नम्बर की गाडी में बैठकर दो व्यक्ति जाली कंरसी नोटो की सौदे बाजी कर रहे है। गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार, एएसआई रोहण, कुलदीप, संजय की टीम का गठन किया गया। टीम ने नकली करंसी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से साढे आठ लाख रूपये नकली करंसी बरामद हुई।

जिसकी पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के रूढकी निवासी राकेश प्रसाद व मोली जगारण चण्डीगढ निवासी मुस्तकीम के नाम से हुई। आरोपी राकेश नकली करंसी की सप्लाई लेने के लिये मिल्क माजरा टोल टैक्स के पास कार में सवार होकर आया था और यहां वह मुस्तकीम से मिला। दोनों कार में बैठकर नकली करंसी के पांच पांच सौ के नोट गिन रहे थे। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से नकली करेंसी के साढे लाख रूपये नगदी बरामद हुए।

इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि भारी मात्रा में पकडी गई नकली करेंसी उत्तराखंड में सप्लाई होनी थी। यह करेेंसी आरोपी मुस्कीम लेकर आया था और राकेश को आगे लेकर जानी थी। मुस्कीम ने बताया कि यह नकली करेंसी वह बराडा के महाराणा चौक के पास से किसी दीपक नाम के युवक से लेकर आया था। अब आरोपियो को कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है। ताकि मामले में जांच की जा सके। टीम की यह बडी कामयाबी है।

कर रहे है जांच

डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस यमुनानगर को अपराध व अपराधियो पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिये है। इन्ही निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने भारी मात्रा में नकली नोटो सहित दो आरोपियो को गिरफतार किया। वारदात में प्रयोग की गई कार को बरामद किया है। रिमांड के दौरान यह पता करवाया जाएगा कि इतनी बड़ी मात्रा में यह नकली नोट कहां से लेकर आया है ।

यह भी पढ़ें – विशेष धार्मिक महत्व रखता है कुरुक्षेत्र का स्थानेश्वर मंदिर